जोलो का किफायती प्रीमियम स्मार्टफोन XOLO ZX लॉन्च

भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड जोलो ने अपना प्रीमियम स्मार्टफोन XOLO ZX लॉन्च कर दिया है। आज के यंग जेनरेशन को ध्यान में रखकर जोलो जेडएक्स को 4 जीबी और 6 जीबी दो वैरियंट में लॉन्च किया गया है। इस
स्मार्टफोन में 2.5डी कर्व कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ 6.22 इंच एचडी नॉच डिस्प्ले दिया गया है।



जोलो जेडएक्स में 13 एमपी के साथ 5 एमपी का ड्यूल टोन फ्लैश कैमरा दिया गया है। यह छह अलग-अलग मोड में फोटो लेने की सुविधा देता है, जिससे फोटो को एक प्रोफेशनल अंदाज मिल सके। इसका सैकेंडरी कैमरा स्क्रीन फ्लैश, टेट्रा-सेल सेंसर, एफ 2.0 एपर्चर के साथ 16 एमपी से लैस है। सेल्फी यूजर्स को ध्यान में रखकर इसमें बेहतरीन गुणवत्ता वाला एआई फोटो स्टूडियो के साथ 16 एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में 3260 एमएएच एआई बैटरी जो डेढ़ दिन तक आसानी से चल सकती है, लेकिन वीडियो देखने, गाना सुनने या फिर गेम खेलने की स्थिति में आपको इसे जल्दी चार्ज करना पड़ सकता है।



जोलो जेडएक्स में 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है इसे आप 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। वैसे आपको अपने वीडियो, पसंदीदा संगीत, फोटो और एप्लिकेशन डेटा को फोन में स्टोर करने के लिए 128 जीबी का रोम काफी ज्यादा है।

इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाले XOLO ZX की कीमत 11,499 रुपए हैं, जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है। कीमत के हिसाब से यह बाजार का सबसे किफायती 6 जीबी रैम स्मार्टफोन बन गया है।




1 comment:

  1. Iss phone ke baare mein to maine bohot hi taareef suni hai. Aapka post bhi acha hai.
    Noor Anand Chawla

    ReplyDelete