उत्तर प्रदेश के नोएडा में महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और IQAC की ओर से 3 अक्टूबर 2025 को एक बेहद जानकारीपूर्ण वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का विषय था “How Newsrooms are Shifting from TV to Digital Platforms”।
इस वर्कशॉप के मुख्य वक्ता रहे ज़ी न्यूज़ के मल्टीमीडिया प्रोड्यूसर और यूट्यूब लीड युधिष्ठिर उपाध्याय, जिन्होंने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर छात्रों से सीधा संवाद किया। उन्होंने बताया कि आज की पत्रकारिता सिर्फ स्टूडियो तक सीमित नहीं है, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उसकी पहुंच और जिम्मेदारी दोनों बढ़ गई हैं।
श्री उपाध्याय ने स्क्रिप्ट राइटिंग, हैडलाइन बनाने, रिसर्च के महत्व, और विज़ुअल ग्राफिक्स के उपयोग जैसे कई अहम पहलुओं पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने ये भी बताया कि आज एक पत्रकार के लिए अच्छा लेखक और अच्छा पाठक होना उतना ही जरूरी है, जितना कि कैमरे के सामने बोल पाना।
वर्कशॉप के अंत में छात्रों ने युधिष्ठिर उपाध्याय से दिल खोलकर सवाल पूछे—डिजिटल मीडिया में करियर कैसे शुरू करें, स्क्रिप्ट में क्या न हो, और फेक न्यूज से कैसे बचें जैसे मुद्दों पर बात हुई।
डॉ. मोनिका गौर ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ सत्र का समापन किया। कार्यक्रम में डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. ऋतु गर्ग, मोहन सिंह रावत, अरविंद कुमार सिंह, लक्ष्मीनारायण तिवारी, और पीआरओ श्री शिवम यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही।
छात्रों के लिए यह वर्कशॉप न सिर्फ सीखने का मौका थी, बल्कि यह भी समझ आया कि पत्रकारिता का भविष्य डिजिटल की ओर बढ़ रहा है, लेकिन उसमें एथिक्स, क्लैरिटी और क्रेडिबिलिटी की अहम भूमिका बनी रहेगी।
No comments:
Post a Comment