ब्लॉग के लिए कितना जरूरी है SEO, एसईओ से जुड़ी 20 बुनियादी बातें

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए सबसे जरूरी चीज है SEO, एसईओ यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन। SEO का काम सर्च इंजन को ब्लॉग, वेबसाइट में मौजूद पोस्ट को समझने और उसे पेश करने में मदद करना है। हम जब कोई ब्लॉग पोस्ट या ऑर्टिकल लिखते हैं तो चाहते हैं कि लोग इसे पढ़े और उसका फायदा उठाए। लोग आपका ऑर्टिकल पढ़े इसके लिए यह जरूरी है कि वह गूगल, बिंग या अन्य सर्च में टॉप पर दिखे। अगर आप
कुछ लिख रहे हैं और वह सर्च करने पर ऊपर नहीं दिख रहा है तो लोग उसे देख या पढ़ नहीं पाएंगे। आपका पोस्ट सर्च करने पर ऊपर या पहले पन्ने पर दिखे इसके लिए एसईओ जरूरी है। एसईओ आपकी साइट को सर्च इंजन के लिए बेहतर बनाने का तरीका है। यह आपकी वेबसाइट की सर्च इंजन पर मौजूदगी को बेहतर बनाता है। आपकी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज करता है। सर्च में ऊपर लाता है।



वेबसाइट के एसईओ के जरूरी चीजों में साइटमैप सबमिट करना, robots.txt का सही इस्तेमाल, इमेज के लिए alt एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करना, कीवर्ड, सही टाइटल, साइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाना, सोशल मीडिया पर शेयर करना, गूगल एनालिटिक और मेटा टैग का इस्तेमाल शामिल है। एसईओ के इस्तेमाल से जुड़ी बुनियादी बातों की पूरी जानकारी देने के लिए हाल ही में #Blogchatter #MyFriendAlexa ने SEO Experts पार्थ सूबा और अतुल शर्मा जी लाइव चैट सेशन आयोजित किया।



पार्थ सूबा और अतुल शर्मा ने हमें एसईओ को लेकर कई जरूरी चीजों की जानकारी दी हैं। उनके अनुसार हमें ब्लॉग, वेबसाइट के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है। आप भी जानिए वो 20 जरूरी बातें-
1. ब्लॉग के लिए कोई भी पोस्ट लिखने से पहले कीवर्ड की पूरी योजना बना लेनी चाहिए।
2. ब्लॉग के लिए दो-तीन ऐसे कीवर्ड चुनें जो आपके पोस्ट को सही तरीके से दर्शाता हो।
3. दो-तीन ऐसे कीवर्ड रखिए जो इंफोर्मेटिव के साथ दो-तीन शब्दों के हों।
4. अगर कोई कीवर्ड पूरा का पूरा वाक्यांश है तो उसे कम से कम एक बार जरूर कीवर्ड के तौर पर इस्तेमाल करें।
5. ज्यादा से ज्यादा प्रश्न वाले कीवर्ड इस्तेमाल करें जो पाठक में जिज्ञासा पैदा कर सके।
6. कीवर्ड को ऑप्टिमाइज करें। हर महीने कम से कम एक पोस्ट इस तरह का लिखिए जिसमें रिलेवेंट कीवर्ड शामिल हों।
7. Google Analytics को इनेबल करें और यह तय करें कि इसका कोड सभी पेज पर पोस्ट किया गया है।
8. वर्डप्रेस ब्लॉग या साइट के लिए Google Analytics प्लगिन (Plugin) इंस्टॉल करें।
9. मेटा टैग (Meta Tags) को पूरा करें। टाइटल, meta descriptions, इमेज अल्ट टेक्सट में कीवर्ड के साथ पूरा डिटेल दर्ज करें।
10. वर्डप्रेस पर एसईओ के लिए Yoast या All-in-one Plugin बेहतर रहेगा। इसका सही से सेटअप करें।
11. सोशल शेयरिंग प्लगिन का इस्तेमाल करें। इसे पोस्ट के ऊपर और नीचे दोनों जगह जरूर रखें। सोशल प्लगिन में ट्विटर, फेसबुक, लिंक्डइन, पिंटेरेस्ट और व्हाट्सएप जरूर रखें।
12. ब्लॉग को हल्का रखें। इमेज साइज 100 केबी के आसपास रखने की कोशिश कीजिए। किसी भी हालत में कोई इमेज 500 केबी से ज्यादा भारी ना हो। Caching टूल  और Alt टैग का इस्तेमाल करें।
13. Google search console का इस्तेमाल करें।
14. कीवर्ड के लिए Google Keyword Planner या KeywordTool.io का इस्तेमाल करें।
15. लोग गूगल पर क्या सर्च कर रहे हैं यह जानने के लिए गूगल सजेशन बॉक्स का उपयोग करें।
16. कीवर्ड रिसर्च के लिए keywordsEverywhere क्रोम एक्सटेंशन का इस्तेमाल करें।
17. ब्लॉग या साइट के लिए Responsive design थीम या टेम्पलेट का उपयोग करें।
18. पोस्ट लिखने से पहले बढ़िया से रिसर्च कर लीजिए फिर लिखिए।
19. पोस्ट लिखने के बाद इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के कोशिश करें।
20. कमेंट लिखने के लिए प्रोत्साहित करें और उसका जवाब जरूर दें।

इस पोस्ट के साथ मैं अपने ब्लॉग को #Blogchatter के #MyFriendAlexa के साथ अगले स्तर पर ले जा रहा हूं।

#TalesOfHitendra #Hitendrawrites #MyFriendAlexa #Blogchatter

इस ऑर्टिकल के बारे में अपना विचार नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखिएगा। धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment