भारत की सबसे बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने आज भारतीय बाजार में अपनी नई Bespoke AI Washer Dryer रेंज लॉन्च की है। 12 किलोग्राम वॉश और 7 किलोग्राम ड्राई कैपेसिटी वाले इस इंटीग्रेटेड मशीन को खासतौर पर बड़े परिवारों और शहरी घरों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है।
नई वॉशर-ड्रायर का सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें नो-लोड ट्रांसफर की सुविधा दी गई है यानी अलग मशीन में कपड़े डालने की जरूरत नहीं। मौसम की परवाह किए बिना कपड़े धोने और सुखाने का काम एक ही मशीन में हो जाएगा।
खास फीचर्स:
AI वॉश: कपड़ों का भार और फैब्रिक की सॉफ्टनेस पहचानकर डिटर्जेंट और पानी का इस्तेमाल बेहतर तरीके से करता है।
ऑटो डिस्पेंस: एक बार में लगभग एक महीने तक का डिटर्जेंट स्टोर होकर हर वॉश में सही मात्रा में रिलीज होता है।
AI एनर्जी फीचर: बिजली की खपत को 70% तक कम करता है।
सुपरस्पीड वॉश: सिर्फ 39 मिनट में पूरा लोड धोने की सुविधा।
AI Ecobubble™ तकनीक: 20% बेहतर धुलाई, कपड़ों की क्वालिटी बनाए रखते हुए।
एयर वॉश और SmartThings™ Wrinkle Prevent: बिना डिटर्जेंट कपड़ों को फ्रेश करना और उन्हें झुर्रियों से बचाना।
कीमत और उपलब्धता:
सैमसंग का नया Bespoke AI Washer Dryer भारत में 63,990 रुपए से शुरू होगा। यह उत्पाद Samsung.com, ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध रहेगा।
सैमसंग इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट, डिजिटल अप्लायंसेज़ बिज़नेस, घुफरान आलम ने कहा, “हमारी नई Bespoke AI Washer Dryer रेंज आधुनिक जीवनशैली को ध्यान में रखकर बनाई गई है। यह उपभोक्ताओं को समय बचाने, ऊर्जा खपत कम करने और फैब्रिक को बेहतर देखभाल के साथ धोने-सुखाने का स्मार्ट समाधान देती है।”
No comments:
Post a Comment