Sandisk का WD Blue® SN5100 NVMe™ SSD अब भारत में हुआ लॉन्च- क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए बनाया गया सुपरफास्ट स्टोरेज!

Sandisk ने अपना नया WD Blue® SN5100 NVMe™ SSD भारत में लॉन्च कर दिया है, जो खासकर क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है। अगर आप वीडियो एडिटिंग कर रहे हो या बड़े बड़े फाइल्स को जल्दी से ट्रांसफर करना चाहते हो, तो ये SSD आपके काम को कमाल की स्पीड देगा।


इस SSD की स्पीड पिछली जनरेशन से 30% ज्यादा तेज़ है। खास बात ये है कि इसमें Sandisk की नई BiCS8 QLC 3D CBA NAND तकनीक और nCache™ 4.0 टेक्नोलॉजी लगी है जिसकी वजह से रीड स्पीड 7,100 MB/s तक पहुंचती है (1TB और 2TB मॉडल में)। मतलब, 4K या 8K वीडियो एडिटिंग हो या बड़े प्रोजेक्ट्स की फाइलें कॉपी करनी हों, सब फटाफट हो जाएगा।

खास फीचर्स:
*PCIe® Gen 4.0 के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस, 30% ज्यादा तेज स्पीड
*बड़े फाइल्स या प्रोजेक्ट फोल्डर्स को बहुत ही तेजी से कॉपी कर सकते हैं
*Sandisk BiCS8 QLC 3D CBA NAND तकनीक भारी कैपेसिटी और बेहतर परफॉर्मेंस देती है
*500GB, 1TB, 2TB, और 4TB के विकल्प उपलब्ध, M.2 2280 सिंगल-साइडेड एसेंबली में
*5 साल की लिमिटेड वारंटी
*फ्री Acronis® True Image™ सॉफ्टवेयर के साथ डाटा माइग्रेशन आसान
*Sandisk Dashboard ऐप से आप SSD की हेल्थ और फर्मवेयर अपडेट देख सकते हैं

कीमत और उपलब्धता:

500GB मॉडल की कीमत सिर्फ INR 3999 से शुरू हो रही है। ये SSD आप Sandisk की वेबसाइट, बड़े ई-कॉमर्स पोर्टल्स और आपके करीब के IT स्टोर्स पर आसानी से खरीद सकते हैं।

तो अगर आप एक दमदार, हाई-स्पीड SSD की तलाश में हो जो आपके प्रोफेशनल काम को नई उड़ान दे सके, तो WD Blue SN5100 आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है!

No comments:

Post a Comment