सरेको का हाइड्रा-रिपेयर डुओ: रोजाना स्किन केयर अब होगा और भी जेंटल

स्किन और माइंड दोनों का ख्याल रखने वाली भारत की पहली साइको-डर्मेटोलॉजी ब्रांड SEREKO ने आज अपना नया बॉडीकेयर कलेक्शन Hydra-Repair Range लॉन्च किया है। इस रेंज में दो प्रोडक्ट शामिल हैं – Hydra-Repair Body Wash और Hydra-Repair Body Lotion।


ब्रांड का कहना है कि ये दोनों प्रोडक्ट्स न सिर्फ आपकी स्किन को हाइड्रेट और रिपेयर करेंगे, बल्कि आपके मूड को भी बेहतर बनाएंगे। यानी इस्तेमाल करते वक्त आपको एक तरह का कैल्मिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा।

इस रेंज का हीरो इंग्रीडिएंट है – Urea, जो वैज्ञानिक रूप से साबित किया गया है कि ये स्किन को गहराई से मॉइश्चराइज करता है, डैमेज्ड स्किन बैरियर को ठीक करता है और हल्का सा एक्सफोलिएट करके डेड स्किन भी हटाता है। खास बात यह है कि ये AHA/BHA जैसे एसिड्स की तरह चुभन या इरिटेशन नहीं करता। यानी ये रोजाना इस्तेमाल के लिए भी सुरक्षित है, यहां तक कि सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी।

Hydra-Repair Body Wash में 5% Urea है। इसका टेक्सचर क्रीमी और लग्जरी है, जो नहाते वक्त स्किन को जेंटली क्लीन करके हाइड्रेट करता है।

Hydra-Repair Body Lotion में 10% Urea और बाकी स्किन-फ्रेंडली एक्टिव्स हैं। इसका फॉर्मूला स्किन पर आसानी से ब्लेंड होता है और क्लिनिकल स्टडीज़ के मुताबिक 4 हफ़्तों में 65% तक ड्राइनेस और डेड स्किन कम कर देता है।

खुशबू की बात करें तो इसमें Amber Embrace Fragrance है, जो एक वॉर्म और फ्लोरल सेंट है और रिलैक्सिंग फील कराता है।

लॉन्च पर SEREKO की फाउंडर और CEO मालविका जैन ने कहा – “आजकल लोग AHA/BHA बॉडीकेयर में बहुत रुचि दिखा रहे हैं, लेकिन ये एसिड्स हर रोज़ इस्तेमाल करने पर स्किन डैमेज कर सकते हैं। इसी गैप को भरने के लिए हमने urea बेस्ड ये रेंज बनाई है, जो न सिर्फ असरदार है बल्कि रोज़ाना इस्तेमाल करने के लिए सेफ भी है।”

कीमत और उपलब्धता
Hydra-Repair Body Wash – ₹790 (200ml), ₹280 (30ml ट्रैवल साइज)
Hydra-Repair Body Lotion – ₹890 (200ml), ₹300 (30ml ट्रैवल साइज)

No comments:

Post a Comment