TECNO Mobile India ने आज दुनिया का सबसे स्लिम 5G स्मार्टफोन, TECNO POVA Slim 5G लॉन्च किया है। इसमें बेहद पतला और स्टाइलिश डिजाइन, दमदार बैटरी, और स्मार्ट AI टेक्नोलॉजी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है। यह फोन TECNO की 3B फिलॉसॉफी – Best Signal, Best AI, Best Design – का नया मुकाम साबित होता है, खासकर भारत के Tier 2, 3+ शहरों के यूजर्स के लिए।
TECNO Mobile India के CEO अरिजीत तलपत्रा ने बताया, "इस साल की शुरुआत में हमने अपने आप को एक मिशन दिया था – भारत के छोटे-बर छोटे शहरों के रोजमर्रा के हीरोज़ को ताकत देना। हमने ऐसे स्मार्टफोन बनाए जो सच में जरूरी चीज़ों पर ध्यान देते हैं। POVA Slim 5G इस 3Bs फिलॉसॉफी का नया चेहरा है। इसकी स्लिम बॉडी, डायनामिक मूड लाइट डिज़ाइन, दमदार बैटरी और क्षेत्रीय भाषाओं में समर्थित Ella AI इसे ऑफ़र करते हैं एक अनोखा स्मार्टफोन अनुभव।"
POVA Slim 5G के खास फीचर्स:
*स्लिम और स्टाइलिश – सिर्फ 5.95mm मोटा, और 156 ग्राम वजन के साथ यह दुनिया का सबसे स्लिम 3D कर्व्ड 5G फोन है।
*डायनामिक मूड लाइट डिज़ाइन – फोन के रिंगिंग, नोटिफिकेशन और मूड के हिसाब से फोन हल्की रोशनी से चमकता है, जो इसे एक दोस्ताना रूप देता है।
*शानदार डिस्प्ले – 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ ज़बरदस्त कलर और स्मूद व्यूइंग अनुभव।
*टूट फूट से सुरक्षा – कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i, मिलिट्री ग्रेड MIL-STD 810H प्रोटेक्शन और IP64 रेटिंग के साथ भरोसेमंद टिकाऊपन।
*Ella AI – स्मार्ट असिस्टेंट – भारतीय भाषाओं में सपोर्ट वाले AI फीचर्स जैसे AI कॉल असिस्टेंट, AI राइटिंग, इमेज एडिटिंग, प्राइवेसी ब्लरिंग आदि।
*टॉप कनेक्टिविटी – 5G+ कैरियर एग्रीगेशन, 4x4 MIMO, डुअल सिम एक्टिव सपोर्ट और TÜV Rheinland की हाई नेटवर्क परफॉर्मेंस सर्टिफिकेशन।
*शानदार परफॉर्मेंस – 16GB RAM (8GB+8GB) और 128GB स्टोरेज के साथ मल्टीटास्किंग में दमदार।
कीमत और उपलब्धता:
पीओवा स्लिम 5G तीन खूबसूरत रंगों में मिलेगा – स्काई ब्लू, स्लिम व्हाइट, और कूल ब्लैक। इसकी कीमत ₹19,999 रखी गई है और ये फोन 8 सितंबर 2025 से भारत के सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
TECNO का POVA Slim 5G, तकनीक और डिजाइन की दुनिया में एक नया benchmark सेट करता है, खासकर उन लोगों के लिए जो चाहते हैं सबसे बढ़िया कनेक्टिविटी, स्मार्ट AI और बेजोड़ डिजाइन – वो भी एक स्लिम और स्टाइलिश पैकेज में!
No comments:
Post a Comment