रैपिडशिप ने लॉन्च किया अपना ई-कॉमर्स शिपिंग ऐप, अब शिपिंग हुई और भी स्मार्ट

भारत में D2C और ई-कॉमर्स ब्रांड्स के लिए लॉजिस्टिक्स को और अधिक आसान और टेक्नोलॉजी-सक्षम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, रैपिडशिप (RapidShyp) ने अपना नया मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है। यह ऐप अब गूगल प्ले स्टोर और iOS ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।


रैपिडशिप, जो कि ओम लॉजिस्टिक्स की टेक-इनेबल्ड शाखा है, ने यह ऐप खासतौर पर SME और ऑनलाइन सेलर्स को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया है। ऐप का उद्देश्य है—शिपिंग को उतना ही आसान बना देना जितना एक मैसेज भेजना होता है।

15+ कूरियर पार्टनर्स और 29,000+ पिन कोड्स का कवरेज
रैपिडशिप ऐप में सेलर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर 15 से अधिक कूरियर कंपनियों की सेवाएं मिलती हैं, जिससे वे अपनी ज़रूरत और बजट के अनुसार बेहतर शिपिंग विकल्प चुन सकते हैं। ऐप पूरे भारत में 29,000+ पिन कोड्स को कवर करता है, जिससे डिलीवरी नेटवर्क व्यापक और प्रभावी हो जाता है।

'स्कैन टू मैनिफेस्ट' – शिपिंग प्रोसेस में क्रांति
रैपिडशिप ऐप की सबसे चर्चित विशेषता है — Scan to Manifest. अब तक, हर पैकेज को पिकअप के समय मैन्युअली स्कैन करना पड़ता था, जिससे देरी और गलतियों की संभावना बढ़ जाती थी। लेकिन इस नई तकनीक के साथ, सेलर अब अपनी सभी शिपमेंट्स का एक कलेक्टिव मैनिफेस्ट बारकोड जेनरेट कर सकते हैं और उसे सीधे मोबाइल ऐप से स्कैन कर सकते हैं- बिना किसी एक्सटर्नल डिवाइस के।

यह फीचर खासकर उन सेलर्स के लिए फायदेमंद है जो बड़े वॉल्यूम में ऑर्डर प्रोसेस करते हैं। इससे पिकअप प्रोसेस तेज़, सटीक और झंझट-मुक्त हो जाता है।

ऐप की अन्य उन्नत सुविधाएं
-स्मार्ट ऑर्डर मैनेजमेंट
-नेक्स्ट-डे डिलीवरी
-डेडिकेटेड शिपिंग एडवाइज़र्स
-RapidCOD (तेज़ कैश ऑन डिलीवरी प्रोसेसिंग)
-मल्टी-कूरियर इंटीग्रेशन
-शिपमेंट सुरक्षा कवर

ये सभी टूल्स मिलकर एक ऐसा इकोसिस्टम बनाते हैं जो फुलफिलमेंट को स्वचालित, पारदर्शी और यूज़र-फ्रेंडली बनाता है।

रैपिडशिप सीईओ रवि गोयल का बयान

ऐप लॉन्च पर बात करते हुए, रवि गोयल, सीईओ, रैपिडशिप ने कहा: “हम रैपिडशिप मोबाइल ऐप लॉन्च करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह खास तौर पर उन SME सेलर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो अपना ज़्यादातर काम मोबाइल से करते हैं। हमने बुकिंग से लेकर ट्रैकिंग और रिटर्न तक शिपिंग को मैसेज भेजने जितना आसान बना दिया है। स्मार्ट डैशबोर्ड और स्कैन टू मैनिफेस्ट जैसे फीचर्स के साथ, हम चाहते हैं कि सेलर बिज़नेस ग्रोथ पर ध्यान दें और लॉजिस्टिक्स हम संभालें।”

जो व्यवसाय सरल, तेज़ और भरोसेमंद लॉजिस्टिक्स की तलाश में हैं, उनके लिए रैपिडशिप ऐप एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है। अब यह ऐप Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment