POCO M7 Plus 5G की पहली सेल लाइव – बड़ी बैटरी और धमाकेदार फीचर्स, कीमत सिर्फ ₹12,999 से शुरू

भारत में अपनी मजबूत पहचान बना चुके स्मार्टफोन ब्रांड POCO ने आज POCO M7 Plus 5G का पहला सेल इवेंट शुरू कर दिया है। यह स्मार्टफोन Flipkart पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध है और लॉन्च ऑफर के साथ अपनी सेगमेंट में पावरफुल परफॉर्मेंस व दमदार फीचर्स को किफायती कीमत पर लेकर आया है।

कीमत और ऑफर्स:

6GB + 128GB वेरियंट: ₹12,999*

8GB + 128GB वेरियंट: ₹13,999*

लॉन्च ऑफर के अंतर्गत HDFC, SBI और ICICI बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर ₹1,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त ₹1,000 का बोनस भी उपभोक्ताओं को मिलेगा।

POCO M7 Plus 5G की प्रमुख खूबियाँ:

*पावरफुल बैटरी: 7000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी, 1600 चार्ज साइकिल (4+ साल की लाइफ), साथ ही 18W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट।

*डिस्प्ले: 6.9 इंच FHD+ स्क्रीन, 144Hz हाई रिफ्रेश-रेट स्मूद गेमिंग और एंटरटेनमेंट अनुभव के लिए।

*प्रोसेसर व परफॉर्मेंस: स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिप और 16GB तक टर्बो RAM सपोर्ट, जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग बिना लैग काम करती है।

*ड्यूरेबिलिटी: 2 जेनरेशन एंड्रॉयड अपडेट्स + 4 साल सुरक्षा अपडेट, IP64 रेटिंग (डस्ट व वॉटर रेसिस्टेंट) और 48 महीनों तक स्मूद उपयोग का वादा।

POCO M7 Plus 5G अपनी बैटरी, बड़े डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर के साथ मिड-रेंज सेगमेंट में एक जबरदस्त विकल्प के रूप में सामने आया है। Flipkart पर 19 अगस्त दोपहर 12 बजे से इसकी सेल शुरू हो चुकी है, और लॉन्च ऑफर्स के चलते यह फोन टॉप प्रायोरिटी में आने वाला है।

No comments:

Post a Comment